आटे का हलवा रेसिपी | Aate Ka Halwa Recipe in Hindi

आटे का हलवा हमारे बड़े बुजुर्गों को बहुत पसंद आता है जब भी कुछ मीठा खाने का मन करें और घर के अंदर कुछ आछ खाने को  ना हो तो आप आटे का हलवा बनाकर खा सकते हैं आटे का हलवा हम बहुत ही शुभ काम में भी उपयोग करते हैं जैसे की मंदिरों का प्रसाद बनाने में और उस प्रसाद को हम शुद्ध रूप से अलग से बोलते हैं वह भी एक प्रकार का हलवा ही होता है लेकिन थोड़ा सा अलग। तो चलिए जानते है की आक्सी बनाए आटे का हेल्वा?

  • तैयारी का समय : 10 मिनट 
  • पकने का समय : 15 मिनट 
  • कुल समय : 25 मिनट 
  • कितने लोगों के लिए : 3
  • कितना कठिन : आसान

आटे का हेल्वा बनाने की सामग्री

  • 1 कप आटा
  • 9-10 बदाम
  • 9-10काजू
  • ½ कप चीनी
  • 7-8 इलायची
  • 1 कप से थोड़ा ज्यादा पानी
  • 5 tsp घी

इसे भी पढे : –  

वेजिटेबल मोमोज रेसिपी कैसे बनाए ?

पनीर मोमोज रेसिपी कैसे बनाए घर पर ?

छोले रेसिपी रेस्टोरेंट जैसी बनाए घर पर

 

आटे का हेल्वा बनाने की विधि

  1. कढ़ाई गैस पे चढ़ा  दीजिए, उसमें घी डाल दीजिए घी डालने के बाद इलायची को काटकर उसमें डाल दीजिए। 
  2. आटा चलनी से चाल लीजिए उसके बाद, आटे को गर्म हुए घी में डाल दीजिए और अच्छे प्रकार से भून लीजिये ।
  3. आटे को एकदम लाल कर लीजिए, आटा लाल होने के बाद उसमें काजू बदाम डाल दीजिए।
  4. अब उसमें चीनी डाल के अच्छे से चला दीजिए जब चीनी थोड़ा पिघल जाए तो उसमें पानी डाल दीजिए।
  5. चीनी और पानी को डाल के अच्छे से चला लीजिए, जब पानी उसमें सूख जाए तो गैस को बंद कर दीजिए।
  6. अब गरमा गरम आटे का हलवा निकाल के परिवार के साथ खाइए। 

आशा करती हूं कि आप यह बहुत ही आसान तरीके से बना लेंगे क्योंकि यह बहुत ही आसान तरीके से बन जाने वाले आटे का हलवा है आपको बहुत ही पसंद आएगा और खाने में भी आनंद आएगा। धन्यवाद!

Key Ingredients

आटा, बादाम, काजू, चीनी, इलायची, पानी, घी 

 

Leave a Comment

क्या आप बिना रोए इस सुपर स्पाइसी डिश को खा सकते हैं? क्या आप आंख बंद करके ये ख़ानो के ये फ्लेवर्स पहचान पाओगे? 3 Ingredient वाले आसान डेसर्ट जो सबको चौंका देंगे