चिकन पास्ता एक बेहतरीन रेसिपी है जो बहुत ही स्वादिष्ट और लजीज होता है हम इसे बहुत ही जल्दी बना सकते हैं यह बच्चों और बड़ों को भी बहुत पसंद आता है इसे घर पर रेस्टोरेंट्स जैसे स्वाद वाला चिकन पास्ता बना सकते हैं यह शाम के नाश्ते में बना सकते हैं. चलिए जानते है की कैसे बनाए चिकन पासता रेसिपी?
- तैयारी का समय : 15 मिनट
- पकने का समय : 15 मिनट
- कुल समय : 30 मिनट
- कितने लोगों के लिए : 8
- कितना कठिन : आसान
- Advertisement -
चिकन पास्ता रेसिपी की सामग्री
- 1 कटोरी धनिया पत्ता
- 1 tsp हल्दी
- 100 ग्राम चिकन छोटे छोटे पीस
- नमक स्वादनुसार
- 200 gram पास्ता
- 1 tsp मैगी मसला
- 1 tsp मसाला गरम
- 1 कप पानी पस्ता उबलने के लिए
- 1 tsp काली मिर्च
- 1 बड़े साइज प्याज बारीक कटा हुआ
- 1 टमाटर कटा हुआ
- 7,8 हरी मिर्च
- 1 tsp लहसुन अदरक का पेस्ट
- ½ tsp लाल मिर्च पाउडर
इसे भी पढे : –
वेजिटेबल मोमोज रेसिपी कैसे बनाए ?
- Advertisement -
पनीर मोमोज रेसिपी कैसे बनाए घर पर ?
छोले रेसिपी रेस्टोरेंट जैसी बनाए घर पर
- Advertisement -
चिकन पास्ता बनाने की विधि
- पहले पस्ता को उबाल लीजिये. फिर गैस पे कढ़ाही रख दे, तेल गरम हो जाने के बाद चिकन को डाल दे फिर चिकन फ्राई हो जाने के बाद प्याज, मिर्च से तड़का लगा दीजिए ।
- प्याज , मिर्च हल्का लाल हो जाए उसके बाद उसमे गरम मसाला, मैग्गी मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी ,काली मिर्च पाउडर नमक ,हल्दी डाल दीजिए।
- सब कुछ करने के बाद उसे गैस की धीमी आंच में उसे हल्के हाथ से चलाते रहें जब पास्ता चिकन हल्का पक जाए तो उसमें धनिया पत्ता टमाटर डाल दीजिए।
- अब पास्ता को थोड़ी देर तक गैस पर छोड़ दे बिना ढके।
- अब आपका गरमा गरम चिकन पास्ता बनकर तैयार हो गया है। अब अपने परिवार के साथ बैठकर खाने का आनंद उठाएं।
मैं आशा करती हूं कि आप सभी को यह रेसिपी बहुत पसंद आएगी और बहुत ही आसानी से बन जाएगी और यह बहुत ही आसान तरीके से बनाई गई है आप लोगों को इस रेसिपी को बनाने में बहुत ही दिलचस्पी आएगी।
धन्यवाद !
- Advertisement -
Key Ingredients
धनिया पत्ता, हल्दी, चिकन, नमक, पास्ता, मैगी मसाला, गरम मसाला, पानी, काली मिर्च, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, लहसुन, लाल मिर्च