- Advertisement -

गोभी मसला सब्ज़ी कैसे बनाए ? (Gobhi Masala Sabzi Recipe in Hindi)

Janvi
3 Min Read
- Advertisement -

Read This Recipe In 

गोभी मसला सब्ज़ी बरसात के मौसम मे बहुत पसंद किया जाता है, बहुत ही  स्वादिष्ट सब्ज़ी हैं लोगो को बहुत पसंद आता है यह सब्जी आमतौर शादी-विवाह बहुत बनाया जाता हैं । मुझे जहा तक उम्मीद है की आपने जोभी मसाला की सब्जी जरूर खाए होंगे. तो चलिए जानते है की कैसे बनाये गोभी मसाला सब्जी।

  • तैयारी का समय : 10 मिनट 
  • पकने का समय : 20 मिनट 
  • कुल समय : 30 मिनट 
  • कितने लोगों के लिए : 2
  • कितना कठिन : आसान

 

- Advertisement -

गोभी मसला सब्ज़ी बनाने के लिए सामग्री

  • 500 ग्राम गोभी
  • 1 बड़े प्याज प्याज
  • 1 बड़ा प्याज टमाटर
  • 1 tsp हरा धनिया
  • 1 tsp सब्ज़ी मसला
  • 2 tsp गरम मसला
  • ½ tsp हल्दी पाउडर
  • नमक
  • 1 tsp जीरा मिर्च पाऊडर
  • ½ tsp लाल मिर्च

 

इसे भी पढे : –  

- Advertisement -

 

गोभी मसला सब्ज़ी बनाने की विधि

  1. पहले आप गोभी को कट लीजिये ,फिर धूल के तेल मे गरम करके गोभी डालकर हल्का भूरा होने तक भून लीजिए।
  2. फिर गोभी को निकल के प्याज को भून लीजिए। फिर सारे मसलो को अच्छे से मिला के प्याज मे डाल के अच्छे से भुन दीजिये।
  3. जब मसला भुन ले तो उसमे  टमाटर डाल दीजिये और साथ ही  साथ मे नमक भी डाल दीजिये।
  4. अब भुने हुए गोभी को डाल दीजिये और मसलो के साथ अच्छे से पका दीजिये।
  5. सब्ज़ी पक जाए तो गैस बंद कर दीजिये। अब गरमा-गरम सब्ज़ी खाने का आनंद उठाये।

नोट

  1. आप चाहे तो आलू के साथ भी इस बना सकते है।
  2. पानी अपने हिसाब से डलियेगा, ज्यादा पानी मत डलियेगा ज्यादा पानी डालने से गोभी टूट जायेगी

आशा करती हू आप सभी को ये गोभी मसला सब्ज़ी बनाने की विधि अच्छी तरह से पता चल गई होगी और आप गोभी मसला सब्ज़ी रेसिपी आसानी से ऊपर दिए गए स्टेप्स से आसानी से बनान सकते है। धन्यवाद !

 

Share This Article
- Advertisement -
Leave a review

Leave a review

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

क्या आप बिना रोए इस सुपर स्पाइसी डिश को खा सकते हैं? क्या आप आंख बंद करके ये ख़ानो के ये फ्लेवर्स पहचान पाओगे? 3 Ingredient वाले आसान डेसर्ट जो सबको चौंका देंगे
क्या आप बिना रोए इस सुपर स्पाइसी डिश को खा सकते हैं? क्या आप आंख बंद करके ये ख़ानो के ये फ्लेवर्स पहचान पाओगे? 3 Ingredient वाले आसान डेसर्ट जो सबको चौंका देंगे खाना बर्बाद ना करने के स्मार्ट तरीके (Smart Ways to Avoid Food Waste) किचन के ऐसे हैक्स जो आपकी ज़िंदगी आसान कर देंगे!