बासुंदी मिठाई कैसे बनाएं

बासुंदी रेसिपी : यह एक बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई है जिसको बनाने के लिए दूध ,बादाम, पिस्ता, चीनी और इलाइची की जरूरत होता है जिसको आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। और अब इसे जब चाहे तब खा सकते हैं 

तो चलिए देखते है  बासुंदी रेसिपी कैसे बनाते है?

कूक टाइम

  • तैयारी का समय : 10 मिनट
  • पकाने का समय : 40 मिनट
  • कुल समय : 50 मिनट
  • कितने लोगों के लिए : 4-5  
  • लेवल : आसान 

इसे भी पढ़ें –

 बासुंदी रेसिपी बनाने के लिए सामग्री 

  • 2 लीटर दूध (फुल क्रीम)
  • 2 बड़े चम्मच काजू बारीक कटे हुए
  • 1/2 कप चीनी
  • 2 टेबल स्पून बादाम बारीक कटा हुआ
  • 2 टेबल-स्पून पिस्ता बारीक कटा हुआ
  • 1/4 छोटा चम्मच केसर
  • 1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

 बासुंदी रेसिपी बनाने की विधि :

  1. एक पैन या कड़ाई ले, उसमे 2 लीटर दूध डालकर उबालें।  अब दो बड़ा चम्मच बादाम , दो बड़ा चम्मच काजू, दो बड़ा चम्मच पिस्ता डालकर अच्छे से मिलाएं और हल्की आंच पर उबालें। और हमेशा चलाते रहें क्रीम आने तक। ध्यान रहे दूध जलने न पाएं।
  2. अब आधा कप चीनी, केसर डालकर अच्छे से मिक्स करें। और 5 मिनट तक उबालें। जब दूध मोटा हो जाए तब इलाइची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
  3. अब आपका बासुंदी रेसिपी बनकर तैयार है आप इसे सर्व कर सकते है। 

इसे भी पढ़ें –

Key Ingredients

दूध, काजू, चीनी, बादाम, पिस्ता, केसर, इलाईची । 

Leave a Comment

क्या आप बिना रोए इस सुपर स्पाइसी डिश को खा सकते हैं? क्या आप आंख बंद करके ये ख़ानो के ये फ्लेवर्स पहचान पाओगे? 3 Ingredient वाले आसान डेसर्ट जो सबको चौंका देंगे