मैगी रेसिपी | मैगी रेसपी कैसे बनाए (Maggi Recipe in Hindi)

Maggi Recipe in Hindi: मैगी रेसिपी तो हर किसी का लोकप्रिय है। जिसका स्वाद बच्चो से लेकर बूढ़ों तक बहुत पसंद है।  तो चलिए देखते है मैगी रेसिपी कैसे बनाए ?

कूक टाइम

  • तैयारी का समय: 10 मिनट 
  • पकाने का समय: 10 मिनट 
  • कुल समय: 20 मिनट
  • कितने लोगो के लिए: 2
  • लेवल: आसान

मैगी रेसिपी बनाने मे कौन सी सामग्री लगती है?

  • 2 पैकेट मैगी
  • 1 हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • ¼ टीस्पून धनिया पाउडर
  • ½ टीस्पून जीरा पाउडर
  • 3 टेबलस्पुन तेल
  • ¼ टीस्पून हल्दी
  • ½ टीस्पून नमक

मैगी रेसिपी बनाने की विधि ( how to make maggi recipe in hindi)

  1. पहले एक कड़ाई लें, और उसमे तेल डालकर गर्म करे।
  2. अब हरी मिर्च डालकर थोड़ी देर ( लगभग 2 मिनिट) पकाएं, और अब प्याज डाल दें, हल्का सुनहरे रंग होने तक पकाएं।
  3. अब मटर डाल दें,  और 2 मिनट तक पकाएं, इसके बाद इसमें बारीक कटा हुआ टमाटर डाल दें, और थोड़ी देर हल्की आंच पर पकाएं।
  4. अब जीरा पाउडर, धनियां पाउडर , लाल मिर्च पाउडर, और हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से पकाएं।
  5. अब नमक स्वादानुसार डालें, और अच्छे से मिक्स कर लें।  और थोड़ी देर पकाएं।
  6. अब 2 कप पानी डाले, और उबाल आने तक पकाएं, अब इसमें मैगी डाल दें।
  7. अब इसको अच्छे से मिक्स करें, जब तक ये मुलायम न हो जाए। अब गैस के आंच को धीमा कर दे। और मैगी को ढककर 1 मिनिट तक पकाएं। अब गैस को बंद कर दें, और गरमा गरम परोसे।

Key Ingredients

  • मैगी
  • हरी मिर्च
  • टमाटर
  • प्याज
  • धनिया
  • जीरा
  • तेल
  • हल्दी
  • नमक

Leave a Comment

क्या आप बिना रोए इस सुपर स्पाइसी डिश को खा सकते हैं? क्या आप आंख बंद करके ये ख़ानो के ये फ्लेवर्स पहचान पाओगे? 3 Ingredient वाले आसान डेसर्ट जो सबको चौंका देंगे