Nariyal Ki Thandai Recipe in Hindi: क्या आप भी गर्मी से बहूत परेशान है और किसी ऐसे रेसिपी की खोज मे है जिसे खाने या पीने के बाद आप कूल-कूल महसूस करे तो उसके लिए नारियल की ठंडाई आपके लिए बहूत ही लाभदायक होगा। नारियल की ठंडाई पीने के बाद आप कूल-कूल महसूस करेंगे। नारियल की ठंडाई काफी सारे लोग गर्मियों मे पीना बहूत जादा पसंद करते हैं। तो चलिए जानते है की कैसे बनाते है नारियल की ठंडाई?
Contents
- तैयारी का समय: 10 मिनट
- पकाने का समय: 10 मिनट
- कुल समय: 20 मिनट
- कितने लोगो के लिए: 2
- लेवल: आसान
नारियल कि ठंडाई बनाने की समग्री
- 2 कप नारियल का दूध
- 2 tsp भिगे और छिले बादाम का पेस्ट
- पिसी चीनी स्वादनुसार
- 1 tsp सुखे गुलाब पत्ते
- ½ tsp केसर
- 8,10 काली मिर्च
- 1 tsp सौफ
- ½ ठंडाई मसाला
- 5,6 छोटी इलाइची
- कटा हुआ बादाम पिस्ता कच्चा नरियल
- गुलाब पखुंड़ी सजाने के लिए
नारियल की ठंडाई बनाने की विधि
- ठंडाई के मसाले को दो चम्मच नारियल के दूध के साथ छलनी से छान लीजिए।
- इस मिश्रण को नारियल के दूध मे मिला लीजिए।
- अब नारियल दूध में बादाम पेस्ट और चीनी मिलाकर मिक्सी मे मिक्स कर लीजिए।
- सब 7-8 मिनट तक मिला लीजिए।
- एक गिलास में कुटी बर्फ डालकर ठंडाई डाल दीजिए।
- अब आप बादाम, पिश्ता, गुलाब व कच्चे गोले से सजाकर नारियल ठंडाई तुरंत सर्व करिए।
कैसा लगा ?
आशा करती हूँ, की आपको नारियल की ठंडाई बनाने अच्छी तरीके से आ गई होगी और आपकी नारियल की ठंडाई भी बहूत स्वादिष्ट बनी होगी।
- Advertisement -
Key Ingredients
नारियल का दूध, बादाम, चीनी, गुलाब के पत्ते, केसर, काली मिर्च, साउफ, ठंडाई मसाला, चोटी इलाईची, बादाम, पिस्ता और कच्चा नारियल ।
Web Stories
शाहरुख की बिरयानी से विराट कोहली के छोले-भटूरे के चस्के: सितारों के देसी खाने के शौक
Anant Maury का लिखा