नींबू पानी रेसिपी | Nimbu Pani Recipe In Hindi

नींबू पानी रेसिपी : भारत में गर्मियों के मौसम में लोग ज्यादा नींबू पानी पीते है। नींबू पानी बनाना भी बहुत आसान है नींबू पानी बनाने के लिए नींबू रस, चीनी, नमक और ठंडा पानी की जरूरत होती है।

तो चलिए देखते है  नींबू पानी रेसिपी कैसे बनाते है?

कूक टाइम

  • तैयारी का समय : 10 मिनट
  • पकाने का समय : 5 मिनट
  • कुल समय : 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए : 2
  • लेवल : आसान

नींबू पानी रेसिपी बनाने के लिए सामग्री :

  • 2 गिलास ठंड पानी
  • 2 नीबू
  • स्वादानुसार काला नमक
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 1/2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर और काली मिर्च
  • 4 बड़ा चम्मच चीनी पाउडर

इसे भी पढ़ें:

नींबू पानी रेसिपी बनाने की विधि :

  1. सबसे पहले नींबू को काट कर रस निकाल लें।
  2. अब एक बड़ा बर्तन ले, और इसमें 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर, 1/2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर और काली मिर्च, 4 बड़ा चम्मच चीनी पाउडर और नींबू के रस डाल दें।
  3. अब इसमें 2 गिलास ठंडा पानी डालें, और तब तक अच्छी तरह से मिलाएं जब तक सारी चीजे अच्छे से न मिल जाएं।
  4. आपका नींबू पानी बनकर तैयार है।

Key Ingredients

पानी, नींबू, नमक, जीरा पाउडर, चीनी पाउडर।

Leave a Comment