दाल मखनी रेसिपी

पंजाबी खाने मे दाल मखनी बहुत ही फेमस है । दाल मखनी क्रीमी दाल और खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट होती है। जिसका नाम सुनते ही आप न नहीं कह सकते है क्योंकि इसका स्वाद ही ऐसा होता है।

Prep Time: 15 Min

1/2 टिस्पून जीरा 3 लहसुन का कलियाँ या लहसूँन पेस्ट 1 प्याज 1 टिस्पून अदरक पेस्ट 2 हरी मिर्च 3 टैबलस्पून मलाई 2 टैबलस्पून बटर 1/4 टिस्पून हल्दी पाउडर 1 टमाटर , बारीक कटा हुआ 1/2 टिस्पून धनिया पाउडर 2 टैबलस्पून बारीक कटा हुआ हरा धनीया 2 टैबलस्पून नमक 1 टेबलस्पून तेल 3 कप पानी 3 टेबलस्पून राजमा 1/2 कप उड़द, 2 टेबलस्पून चना दाल

Cook Time: 35 Min

बनाने के लिए सामग्री

स्टेप 1

भिगोए हुए राजमा, चना दाल और उड़द  को प्रेशर कुकर मे डालकर 4 से 5 सिटी तक उबाले या पकाये।

स्टेप 2 

गैस को बंद करे और सिटी निकालकर  चम्मच से हल्का सा मसल लें

स्टेप 3  

एक पैन मे तेल को गर्म करे।  जीरा को डालें , और थोड़ी पकने के बाद  प्याज डाले और हल्का गुलाबी होने तक भुने।

स्टेप 4  

धनिया पाउडर और हल्दी  पाउडर को डालकर अच्छे से मिला लें

स्टेप 5 

कटा हुआ टमाटर  डालें , नरम होने तक पकने दें। 

स्टेप 6 

उबली हुई दाल, स्वादानुसार  नकम और 1 कप पानी डालें, गाढ़ा  होने तक,  माध्यम आंच पर पकने दें।

स्टेप 7 

अब बटर डालें और अच्छी तरह  से मिला लें और थोड़ी देर के लिए पकने दे।

स्टेप 8 

गैस बंद कर दें ,  दाल मखनी एक कटोरें मे निकालकर  हरा धनिया के साथ सजायें । गरमागरम परोसें।