आटे का हलवा रेसिपी  कैसे बनाए?

आटे का हलवा हमारे बड़े बुजुर्गों को बहुत पसंद आता है जब भी कुछ मीठा खाने का मन करें. 

Image- Unspash

Prep Time: 25  Min

1  कप आटा 9-10 बदाम 9-10काजू ½ कप चीनी 7-8 इलायची 1 कप से थोड़ा ज्यादा पानी 5 tsp घी

Cook Time:15 Min

मुख्य  सामग्री

स्टेप-1

कढ़ाई गैस पे चढ़ा  दीजिए, उसमें घी डाल दीजिए घी डालने के बाद इलायची को काटकर उसमें डाल दीजिए।

Image Credit- Unsplash

स्टेप-2

आटा चलनी से चाल लीजिए उसके बाद, आटे को गर्म हुए घी में डाल दीजिए और अच्छे प्रकार से भून लीजिये ।

Image Credit- Unsplash

स्टेप-3 

आटा लाल होने के बाद उसमें काजू बदाम डाल दीजिए

Image Credit- Unsplash

स्टेप-4  

अब उसमें चीनी डाल के अच्छे से चला दीजिए जब चीनी थोड़ा पिघल जाए तो उसमें पानी डाल दीजिए।

Image Credit- Unsplash

स्टेप-5   

चीनी और पानी को डाल के अच्छे से चला लीजिए, जब पानी उसमें सूख जाए तो गैस को बंद कर दीजिए।

Image Credit- Unsplash

स्टेप-6    

अब गरमा गरम आटे का हलवा निकाल के परिवार के साथ खाइए।

Image Credit-Canva 

ऐसे ही और रेसिपी के बारे मे जानने के लिए 

Image Credit-Canva