Published By Anant Updated on 6 feb, 2023 Timesrecipe.com
चाय भारतीयों का सबसे लोकप्रिय है। यहाँ दिन की शुरुआत तब तक नहीं होती, जबतक पास मे गर्म कड़क चाय न हो।
Image credit - Unsplash
चाय मे चीनी के जगह गुड़ का उपयोग करे, जिससे एक देहाती सुगंध और स्वाद आता है।
1. गुड़ का उपयोग करें...
Image credit - Unsplash
चाय मे कद्दूकस अदरक का उपयोग करे।
2. अदरक को कद्दूकस करके डालें...
Image credit - Unsplash
दूध मे मौजूद fat मसालों से मिलकर चाय का स्वाद बढ़ाती है।
3. पूरे दूध से चाय बनाए...
Image credit - Unsplash
अच्छी कुआलिटी की चाय की पत्ती का इस्तेमाल करने से चाय के स्वाद अच्छी होती है।
4. अच्छी क्वालिटी की चाय की पत्ती...
Image credit - Unsplash
चाय को हल्की आंच पर पकाये। जिससे चाय की स्वाद भी बढ़ेगी और चाय छलकने से भी बच जाएगा...
5. आंच पर ध्यान दें...
Image credit - Unsplash