भटूरा रेसिपी कैसे बनाए ?

टूरा एक प्रकार का फुली और तली हुई पुरी है। जो की बहुत ही पोपुलर व्यंजन छोले के साथ परोसी जाती है।

– – 1 टेबलस्पून सूजी (रवा ) – 2 कप मैदा – 2 टेबलस्पून तेल – 1 टीस्पून चीनी – नमक – पानी – तेल, तलने के लिए – 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा

मुख्य  सामग्री

स्टेप-1

पहले बर्तन मे सूजी, मैदा, नमक और बेकिंग सोडा, दही, चीनी और 2 टेबलस्पून तेल डालकर मिला ले . 

स्टेप-2

एक गीला कपड़ा लें, और उससे गुथें हुए आटा को 1-2 घंटे के लिए रख दें।

Image Credit- Unsplash

स्टेप-3 

अब आटें से लोई बना लें,

स्टेप-4  

अब एक लोई लें, और उसको एक रोटी की तरह बेल ले,

स्टेप-5  

अब एक पैन ( कड़ाई) ले, इसमे तेल डालकर गर्म करें।

Image Credit - Unsplash

स्टेप-5  

तेल गरम होने के बाद भटूरे को पैन मे डालकर  तल लें।

Image Credit - Unsplash

और रेसिपी बनाए 

पनीर पुलाव  रेसिपी