Prep Time: 15 Min
– 2 टेबलस्पून तेल – 2 सबूत लाल मिर्च – 6-7 कढ़ी पत्ता – ⅛ टी स्पून हींग – 1 टिस्पून हल्दी – 1 टिस्पून नमक – ½ कप हरा धनिया, बारीक कटा हुआ – 1 टेबलस्पून नींबू का रस – ½ कप मूंगफली, भुना हुआ – 1 कप मटर, उबला हुआ – 4 ब्रेड स्लाइस, छोटे छोटे टुकड़ों में कटा हुआ – नारियल कसा हुआ
Cook Time: 25 Min
Ingredients
एक पैन मे तेल डालकर उसको गर्म करे।
तेल गर्म होने पर उसमे हिंग, राई, सबूत लाल मिर्च और कढ़ी पत्ता डालें।
अब इन सबको थोड़ा देर भुनने के बाद इसमे मटर डाले और इसे पकाये।
अब भुनी हुई मूंगफली डाले और इसको तब तक पकाये जब तक ये ब्रॉउन न हो जाए
अब इसमे हल्दी और नामक डालकर मिल ले उसके बाद इसमे ब्रेड के टुकड़े को डाले।
अब इसमे नीबू का रस और हरा धनिया और हरी मिर्च डाले । और कसा हुआ नारियल को ऊपर से डालकर सर्व करे।