ब्रेड पोहा रेसिपी

पोहा किसे नहीं पसंद है। आमतौर पर महाराष्ट्र में नाश्ते में पोहा बनाया जाता है। Bread पोहा भी एक प्रकार का पोहा है। जिसको बनाने के लिए ब्रेड और मसाला का उपयोग किया जाता है।

Prep Time: 15 Min

2 टेबलस्पून तेल 2 सबूत लाल मिर्च 6-7 कढ़ी पत्ता ⅛ टी स्पून हींग 1 टिस्पून हल्दी 1 टिस्पून नमक ½ कप हरा धनिया, बारीक कटा हुआ 1 टेबलस्पून नींबू का रस ½ कप मूंगफली, भुना हुआ 1 कप मटर, उबला हुआ 4 ब्रेड स्लाइस, छोटे छोटे टुकड़ों में कटा हुआ नारियल कसा हुआ

Cook Time: 25 Min

Ingredients

White Scribbled Underline

Step 1

एक पैन मे तेल डालकर उसको गर्म करे।

Scribbled Underline

Step 2

तेल गर्म होने पर उसमे हिंग, राई, सबूत लाल मिर्च और कढ़ी पत्ता डालें।

Scribbled Underline

Step 3

अब इन सबको थोड़ा देर भुनने के बाद इसमे मटर डाले और इसे पकाये।

Scribbled Underline

Step 4

अब भुनी हुई मूंगफली डाले और इसको तब तक पकाये जब तक ये ब्रॉउन न हो जाए

Scribbled Underline

Step 5

अब इसमे हल्दी और नामक डालकर मिल ले उसके बाद इसमे ब्रेड के टुकड़े को डाले।

Scribbled Underline

Step 6

अब इसमे नीबू का रस और हरा धनिया और हरी मिर्च डाले । और कसा हुआ नारियल को ऊपर से डालकर सर्व करे।

Scribbled Underline