छोले कैसे बनाए ?

छोले रेसिपी को चना मसाला भी कहते है। जो की बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है। जिसे पूरे भारत मे पसंद कीया जाता है।

– 1/2 कप काबुली चना ( सफेद चना ) – 2 टमाटर – 1 प्याज ( बड़ा साइज़ ) – 1 टीस्पून चाय की पत्ती – 1 टीस्पून अदरक लहसुन पेस्ट – 1 हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ – 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर – 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर 1 तेज पत्ता 3-4 काली मिर्च 1 काली इलाईची 1 टीस्पून जीरा 1 सुखी लाल मिर्च 2 लौंग 1 दालचीनी

मुख्य  सामग्री

स्टेप-1

काबुली चने को 6-8 घंटे के लिए भिगो दें।

Image Credit- Unsplash

स्टेप-2 

अब चाय के पत्ती को एक सफेद कपड़े से बांध ले, और चना को बंधी हुई चाय पत्ती और नमक प्रेशर कुकर मे डालकर उबाल ले।

स्टेप-3   

अब उबले हुए चने मे से चाय की पत्ती को अलग कार दें, 

Image Credit - Unsplash 

स्टेप-4   

अब तेज पत्ता, जीरा, काली मिर्च, सुखी लाल मिर्च, लौग, इलाईची, और दालचीनी को भून ले, फिर बारीक पीस लें।

Image Credit- Unsplash

स्टेप-5    

अब टमाटर का भी पेस्ट बना ले।

स्टेप-6    

एक बड़ी कड़ाही मे तेल को गरम करके उसमे हरा मिर्च ,प्याज डाले और हल्के भूरे रंग होने तक भुने, अब इसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डालें।

स्टेप-6    

अब हल्दी, सूखा मसाला और लाल मिर्च पाउडर डाले, अच्छी तरह से मिलाए और थोड़ी देर पकाये।

स्टेप-7 

अब  उबला हुआ काबुली चना और 1 कप पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाए। और ग्रेवी को गाढ़ा होने तक पकने दें।

स्टेप-7 

मुबारख हो ! आपके स्वादिष्ट छोले तैयार हो गए । 

और रेसिपी बनाए 

कश्मीरी पुलाव  रेसिपी

पनीर पुलाव  रेसिपी

पास्ता कैसे  बनाए?