चॉकलेट खोआ बर्फी कैसे बनाए  

चॉकलेट बर्फी बहुत ही पसंद की जाने वाली मिठाई है और इसे हर शुभ काम में बनाया जाता हैं जैसे शादी, कथा इत्यादि.  ये बर्फी सभी को अत्यंत पसंद आता हैं।

700 ग्राम खोआ 1 कप चीनी 100 ग्राम ड्राई फ्रूट 4 tsp चॉकलेट पाउडर या चॉकलेट

सामग्री

स्टेप-1

सबसे पहले खोआ को कढ़ाई मे बनाये फिर उसमे ड्राई फ्रूट डाले। 

Unsplash

स्टेप-2

फिर खोआ को अच्छे से चलाये कुछ समय बाद चीनी डाल दीजिये।

स्टेप-3

जब चीनी पिघल जाए तब उसमे चॉकलेट पाउडर डाल के कुछ समय चला के अच्छे से मिलाये।

Coverr

स्टेप-4

जब खोआ मे सब मिल जाए तो उसे  एक थाली मे निकले- थाली मे निकलने से पहले उसमे घी या तेल लगाये।

Coverr

स्टेप-5

फिर जब जम जाए खोवा तो उसे बर्फी की शेप मे कट दीजिये और अब चॉकलेट बर्फी बन के तैयार हो गई।

Coverr

स्टेप-6

अब आप चॉकलेट खोआ बर्फी रेसिपी (Chocolate Khoya Burfi Recipe in Hindi) खाने का आनंद उठाये।

Unsplash

कढ़ाई एग मसाला रेसिपी (Kadai Egg Masala Recipe in Hindi)