सुबह से शाम तक काम करने के बाद हर कोई चाहता है की डिनर खूब स्वादिष्ट मिले। इसीलिए हम आपके लिए लाए है 7 स्वादिष्ट डिनर रेसिपी
Image- Unspash
यह व्यंजन काफी जादा स्वादिष्ट होता है इसे बच्चे से लेकर बूढ़े सबका यह पसंदीदा होता है अगर आपने इसे अभी तक नहीं खाया है तो आज के डिनर मे इसे जरूर बना कर खाइए ।
Image- Unspash
1. काला चना करी रेसिपी
कड़ी बनना बहूत ही आसान होता है और बात करे अगर राजस्थानी प्याज की कड़ी की तो यह तो बनना और भी आसान होता है । इसे शरदियों के मौसम मे रात के समय खाया जाता है ।
Image- Unspash
2. राजस्थानी प्याज की कढ़ी
मटर पनीर की रेसिपी आपने रेस्टोरेंट या शादी-विवाह या फिर किसी पार्टियों में मटर पनीर खाई होगी। लेकिन आप इसे अपने डिनर मे भी कहा सकते हैं।
Image- Unspash
3. मटर पनीर सब्जी की रेसिपी
इस रेसिपी को किसी भी मौसम मे या किसी और मौके पर बनाकर इसका स्वाद ले सकते है और अपना पेट भर सकते हैं।
Image- Unspash
4. मलाई कोफ्ता सब्जी रेसिपी
आलू मटर की सब्जी बनाना बहूत ही आसान है। इसे चावल और रोटी के साथ खाया जाता है।
Image- Unspash
5. आलू मटर सब्जी की रेसिपी
मसाले दार कटहल कोरमा बनाकर उसे डिनर मे खाने का मजा ही कुछ और होता है। काफी स्वादिष्ट होता है।
Image- Unspash
6. कटहल कोरमा की रेसिपी
आलू पराठा का नाम सुनते ही पेट मे खलबली सि होने लागती है। और काही डिनर मे यह मिल जाए तो दिल खुश हो जाता है।