गोलगप्पा पूरी रेसिपी

एक छोटी सी गोल आकार की फूली हुई पूरी है। जो बहुत ही आसानी से मुंह मे आ जाती  है।

– 1 कप सूजी (रवा ) – 2 टेबलस्पून मैदा – तेल ( तलने के लिए ) – 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा ( खाने का सोडा ) – नमक स्वादानुसार – एक छोटा आकार का ग्लास या कोई दूसरा बर्तन, पूरी काटने के लिए

मुख्य  सामग्री

स्टेप-1

एक बर्तन लें उसमे सूजी, मैदा, नमक और बेकिंग सोडा अच्छे से मिल लें। और अच्छे से आटा गूँथ लें।

स्टेप-2

अब आटें से लोई बना लें, लोई को एक रोटी जितना बड़ा बेलने के लिए बना लें।

Image Credit- Unsplash

स्टेप-3 

अब एक छोटा आकार का ग्लास या कोई दूसरा बर्तन ले, और इसकी मदद से puri काट लें। 

स्टेप-4  

अब एक पैन ( कड़ाई) ले, इसमे तेल डालकर गर्म करें।

स्टेप-5  

तेल गरम होने पर उसमे सारी पूरी तल लें।

Image Credit - Unsplash