चटपटी चाट रेसिपी 

आलू के रेसिपी बहूत ही स्वादिष्ट होते हैं। काफी सारे लोग आलू के तरह तरह रेसिपी खाना पसंद करते हैं जिसमे आलू चाट रेसपी, कुछ लोगों को छोड़कर सभी को बहूत पसंद आती है।

Image- Unspash

Prep Time: 35 Min

3 कटे हुए उबले आलू   टमाटर  हरा धनिया  2 tsp सेव (बेसन का नमकीन) 1 Tbsp तेल ½ tsp धनिया पाउडर ½  tsp लाल मिच् पाउडर 1 इंच अदरक  3,4 हरी मिर्च  नमक स्वादनुसार ½ भुना जीरा का पाउडर ¼ tsp से कम काला नमक ¼ tsp से कम चाट मसाला 2  tsp हरे धनिया की चटनी 2 tsp मीठी चटनी 

Cook Time:10Min

मुख्य  सामग्री

स्टेप-1

 एक पैन में तेल डाल कर तेल गर्म करे.

स्टेप-2

अब बारीक कटा अदरक और हरा मिर्च डाले और हल्का सा भुन ले.

Image Credit- Unsplash

स्टेप-3 

अब धनिया पाउडर भूनकर टमाटर, नमक, काला नमक, लाल मिर्च, मिर्च पाउडर और आलू डालकर सबको अच्छे से मिला लीजिए।

स्टेप-4  

सारी सामग्री अच्छे से मिल जाने के बाद गैस बंद कर दे.

Image Credit - Unsplash

स्टेप-5  

 अब थोड़ा सा बारीक कटा हरा धनिया डाल कर मिला लीजिए.

Image Credit - Unsplash

स्टेप-6   

मुबारख हो अब आपका  आलू चाट बनकर तैयार है। 

Image Credit - Unsplash