जलेबी रेसपी बनाए घर पर आसानी से 

Times Recipe

By Anant Maury Published on 11 Jan, 2022

Sweets

White Lightning

Jalebi Recipe Ingredients

1 कप पानी, हल्दी पाउडर, 2 बड़े चम्मच बेसन, 1 चुटकी बेकिंग सोडा, 1 कप मैदा, 1-2 बड़े चम्मच मैदा (अंत में), तेल, 1 कप चीनी, ½ कप पानी, ¼ छोटा चम्मच केसर की कतरन

1

एक बर्तन ले, उसमे 1 कप मैदा, 2 tsp बेसन, ⅛ हल्दी पाउडर और थोड़ा सा बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।  

Image : unsplash

2

अब 1 कप पानी डालें और अच्छे से मिक्स करें। और इस बैटर को  12 से 24 घंटे तक कपड़े से ढक कर रख दें।  

Image : unsplash

3

इतने समय के बाद बैटर को मिक्स करें। बैटर को thick करने के लिए 1 से 2 tsp मैदा डालें और अच्छे से मिक्स करें ।  

Image : unsplash

4

सारे बैटर को पुराने कैचअप बॉटल में डालें या एक जलेबी बनाने वाली कपड़ा का उपयोग करें।  

Image : unsplash

5

एक पैन ले और उसमे 1 कप चीनी, ½ टीस्पून इलाइची पाउडर और ⅛ हल्दी पाउडर और आधा कप पानी डालकर हल्की आंच पर गर्म करें।  

Image : unsplash

6

जब घोल चिपचिपा हो जाए तब ¼ टीस्पून नींबू रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। और इसे चूल्हे पर ही रहने दें हल्की आंच पर। 

Image : unsplash

7

एक कड़ाई या पैन ले उसमे तेल डालकर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाएं ।  

Image : unsplash

8

अब तेल में जलेबी बनाए और जब एक तरफ थोड़ा पाक जाए तब जलेबी को पलट दे और पूरे जलेबी को हल्के गोल्डन होने तक पकाएं।  

Image : unsplash

9

अब पके हुए जलेबी को चीनी के घोल में 2 से 3 मिनट के लिए डुबोएं। अब जलेबी को निकालकर बाहर रख दें।  

Image : unsplash

10

और ऐसे ही सारे जलेबी पका लें। और गरमागरम ही जलेबी को सर्व करें।  

Image : unsplash

Read more recipe 

Image : unsplash