लस्सी रेसिपी
Full Recipe
आज के समय मे पीने वाले रेसिपी बहूत सारी है। खास कर पीने वाली रेसिपी गर्मियों मे लोग बनाना जादा पसंद करते भी है।
Iamge Credit- Unsplash
–
700 ml दही
–
200ml ठंडा पानी या बर्फ क्यूब्स
–
चीनी स्वादानुसार
मुख्य सामग्री
स्टेप-1
एक बड़े या गहरे बर्तन ले और उसमे दही डालें।
Image Credit- Unspash
स्टेप-2
अब इसमें चीनी डालें, और इसको मुलायम होने तक फेंट लें।
स्टेप-3
अब इसमें पानी या क्रश किया हुआ बर्फ क्यूब्स डालें।
Image Credit - Unsplash
स्टेप-4
अब इसको एक बार फिर अच्छे से फेंट लें और ध्यान रहे चीनी घुल जाना चाहिए।
Image Credit- Unsplash
स्टेप-5
अब लस्सी बनकर तैयार है, इसे ग्लास में निकालकर सर्व करें
स्टेप-6
तो देखा आपने इतना आसान है लस्सी रेसिपी बनाना। ऐसे ही रेसिपी के लिए Swipe करे।
Swipe Up
और रेसिपी बनाए
कश्मीरी पुलाव रेसिपी
पनीर पुलाव रेसिपी
पास्ता कैसे बनाए?
Full Recipe