लस्सी रेसिपी

आज के समय मे पीने वाले रेसिपी बहूत सारी है। खास कर पीने वाली रेसिपी गर्मियों मे लोग बनाना जादा पसंद करते भी है।

Iamge Credit- Unsplash

–  700 ml दही 200ml ठंडा पानी या बर्फ क्यूब्स चीनी स्वादानुसार

मुख्य  सामग्री

स्टेप-1

एक बड़े या गहरे बर्तन ले और उसमे दही डालें।

Image Credit- Unspash

स्टेप-2 

अब इसमें चीनी डालें, और इसको मुलायम होने तक फेंट लें।

स्टेप-3   

अब इसमें पानी या क्रश किया हुआ बर्फ क्यूब्स डालें।

Image Credit - Unsplash 

स्टेप-4   

अब इसको एक बार फिर अच्छे से फेंट लें और ध्यान रहे चीनी घुल जाना चाहिए।

Image Credit- Unsplash

स्टेप-5    

अब लस्सी बनकर तैयार है, इसे ग्लास में निकालकर सर्व करें

स्टेप-6    

तो देखा आपने इतना आसान है लस्सी रेसिपी बनाना। ऐसे ही रेसिपी के लिए Swipe करे। 

और रेसिपी बनाए 

पनीर पुलाव  रेसिपी