चटपटी स्वादिष्ट मैगी रेसिपी कैसे बनाए?
मैगी तो हर किसी का लोकप्रिय है। जिसका स्वाद बच्चो से लेकर बूढ़ों तक बहुत पसंद है। तो
चलिए देखते है मैगी कैसे बनाए ?
Image Credit- Unsplash
Prep Time: 10 Min
–
2 पैकेट मैगी
–
1 हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
–
1 टमाटर बारीक कटा हुआ
–
1 प्याज बारीक कटा हुआ
–
½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
–
¼ टीस्पून धनिया पाउडर
–
½ टीस्पून जीरा पाउडर
–
3 टेबलस्पुन तेल
–
¼ टीस्पून हल्दी
–
½ टीस्पून नमक
Cook Time:10Min
बनाने के लिए सामग्री
स्टेप 1
पहले एक कड़ाई लें, और उसमे
तेल डालकर गर्म करे।
स्टेप 2
अब हरी मिर्च डालकर थोड़ी देर पकाएं, फिर प्याज डाल दें, हल्का सुनहरे रंग होने तक पकाएं।
स्टेप 3
अब मटर डाल दें, और 2 मिनट तक पकाएं,
Image Credit- Unsplash
स्टेप 4
अब जीरा पाउडर, धनियां पाउडर , लाल मिर्च पाउडर, और हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से पकाएं।
स्टेप 5
अब नमक स्वादानुसार डालें, और अच्छे से मिक्स कर लें। और थोड़ी देर पकाएं।
Image Credit- Unsplash
स्टेप 6
अब 2 कप पानी डाले, और उबाल आने तक पकाएं, अब इसमें मैगी डाल दें।
Image Credit- Unsplash
स्टेप 7
अब इसको अच्छे से मिक्स करे और थिडी देर पकाये
Image Credit- Unsplash
अब आपका गरम गरम मैगी बनकर तैयार है। ऐसे ही रेसिपी के लिए
Image Credit- Unsplash
Click Here