मटर पनीर रेसीपी

मटर पनीर की रेसिपी  जो आपने रेस्टोरेंट या  शादी-विवाह या फिर किसी पार्टियों खाई होगी। 

Prep Time: 30 Min

250 ग्राम पनीर 1 कप या 150 ग्राम मटर 3 टमाटर 6-7 लहसून की कलियाँ 2 प्याज 3-4 हरी मिर्च 1 टिस्पून गरम मसाला 4 टिस्पून तेल 1 टिस्पून अदरक पेस्ट 1 टिस्पून हरा धनिया पत्ता 1/2 टिस्पून हल्दी पाउडर 1 टिस्पून जीरा पाउडर

Cook Time:20Min

मुख्य  सामग्री

स्टेप-1

मटर पनीर बनाने के लिए पहले पनीर का ग्रेवी बनाएं।

Image Credit- Unsplash

स्टेप-2

अब एक पैन लें। और इसमें  2 टिस्पून तेल डालकर गरम करें।

स्टेप-3 

अब अदरक, लहसुन,मिर्च और कटे हुए प्याज, टमाटर  को डालकर 5 मिनट हल्का-सा पका लें।

स्टेप-4  

अब ग्रेवी को किसी बर्तन में निकालकर ठंडा कर लें।

Image Credit - Unsplash

स्टेप-5  

अब पनीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

Image Credit - Unsplash

स्टेप-6 

अब सारी तैयारिया हो गई है।