मटर पराठा रेसीपी

मटर पनीर की रेसिपी  जो आपने रेस्टोरेंट या  शादी-विवाह या फिर किसी पार्टियों खाई होगी। 

Prep Time: 30 Min

मटर के स्टफिंग के लिए : – 1 प्याज, बारीक कटा हुआ – 6- 7 लहसुन, काली बारीक कटी हुई – 2 टेबलस्पून तेल – ½ टिस्पून जीरा – 2 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई – ½ टिस्पून गरम मसाला – 1 कप हरा मटर – ½ टिस्पून लाल मिर्च पाउडर – ¼ टिसपून हल्दी पाउडर आटा के लिए : – 2 कप आटा – 1टेबलस्पून तेल

Cook Time:20Min

मुख्य  सामग्री

स्टेप-1

पराठा बनाने के लिए एक पैन ले। उसमें तेल डालकर गरम कर लें। फिर जीरा और हरी मिर्च डालकर थोड़ी देर भून लें।

स्टेप-2

अब बारीक कटा हुआ प्याज डालें भून लें। फिर मटर डालकर उसे पकाएं। 

स्टेप-3 

फिर गरम मसाला,हल्दी पाउडर, लाल मिर्च, और नमक डालकर मिक्स कर दें।

स्टेप-4  

 मटर पककर तैयार होने के बाद  गैस को बंद कर दें। और मटर का पेस्ट बना ले . 

Image Credit - Unsplash

स्टेप-5  

अब हम आटा लगा लेंगे। और  अब पानी से आटा को गूथ लें

Image Credit - Unsplash

स्टेप-6   

अब आटे की लोई बना लें।और जितना बड़ा पराठा बनाना हो, स्टफिंग भर कर रेडी करें।

Image Credit - Unsplash

स्टेप-7 

अब  सारे पराठा को पैन पर सेक लें।