ऐसे बनाए हेलवाई जैसा स्वादिष्ट नारियल के लड्डू

नारियल के लड्डू 

बेसन के लड्डू या मावा के लड्डू को देख कर मुंह में पानी आ जाता है तो भला खोया नारियल से बनी इन लजीज लड्डू को देखकर कोई इन्हें क्यों ना खाना पसंद करे।

सामग्री 

काजू बादाम  दूध, घी  खोवा, गोला

Step 1 

पैन मे कसे हुए गोले को भून कर उसमे खोवा और दूध मिलाए। 

Image:Unsplash

Step 2  

अब थोड़े से घी मे काजू बादाम भूनकर उसे भुने हुए खोए मे डालकर अच्छे से मिला लीजिए। 

Image:Unsplash

Step 3 

अपनी हथेली का इस्तेमाल कर लड्डू बना लीजिए । 

Image:Unsplash

Step 4  

अब आपका लड्डू बन कर तैयार है।

Image:Unsplash

और डोसा रेसिपी के लिए नीचे क्लिक करिए 

Image:Unsplash