पनीर पेप्पर मसाला रेसिपी

यह एक बहुत ही पसंदीदा और स्वादिष्ट पनीर रेसिपी है, जिसको काली मिर्च मसाला के साथ तैयार कीया जाता है।

पनीर के लिए – 3/4 कप कॉर्न फ्लोर – 3/4 कप मैदा – 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर – 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर – 1/2 टेबलस्पून नमक – पानी – 200 ग्राम पनीर और सामग्री जानने के लिए Swipe Up करिए 

मुख्य  सामग्री

स्टेप-1

एक कटोरा मे मैदा, कॉर्न फ्लोर, काली मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक डालकर बेटर तैयार करिए 

स्टेप-2

अब पनीर के टुकड़े को बैटर मे डुबोए और पनीर को चारों तरफ से कोट करें।

स्टेप-3 

एक पैन  मे तेल गर्मकरके पनीर को अच्छे से पकाये।

स्टेप-4  

फिर से एक पैन मे तेल गरम करके जीरा, हींग, सौंफ, और कड़ी पत्ता डालकर भून ले . 

Image Credit - Unsplash 

स्टेप-5  

अब लहसुन, अदरक और प्याज डालें और पकाये । 

स्टेप-6   

थोड़ी देर बाद इसमे तला हुआ पनीर डालें। और अच्छी तरह से मिलाएं।

Image Credit - Unsplash

स्टेप-7   

हरा धनिया बारीक कटा हूआ डालें फिर पनीर पेपर मसाला तैयार . 

Image Credit - Unsplash

और रेसिपी बनाए 

पनीर पुलाव  रेसिपी