सबसे पहले एक बार एक कटोरी में एक कप कद्दूकस किया हुआ पनीर ले लीजिए।
Unsplash
उसके बाद उसमें धनिया, शिमला मिर्च, उबले हुए कार्स और गाजर डाल दीजिए।
इसके बाद आप उसमें जीरा पाउडर, मिर्च धनिया पत्ता, टमाटर सॉस डाल दीजिए।
Unsplash
इसे अच्छी तरीके से मिला लीजिये जिससे कि सारे मसाले अच्छी तरीके से मिल जाए।
Unsplash
अब एक ब्रेड पर हरी चटनी लगाएं। फिर उसके बाद उसमें बनाया हुआ मसाला ब्रेड के अंदर भर लीजिये.
Unsplash
अब दूसरी तरफ ब्रेड पर हरी चटनी लगाकर ऊपर रखें फिर ब्रेड के दोनों साइड बटन लगा के ब्रेड को काट के खाने का आनंद उठाइए।
Unsplash
इस रेसिपी को और विस्तार से जानने के लिए नीचे स्वाइप आप करिए और इस रेसिपी को और विस्तार से पढिए
Unsplash