पनीर टिक्का रेसिपी

पनीर टिक्का एक बहुत ही स्वादिष्ट भोजन है। इसे रेसिपी को आप डिनर पार्टी या स्नैक्स के रूप में भी बनाकर खा सकते है।

– 1/2कप दही – 1/2चम्मच हल्दी पाउडर – 1 चम्मच चिल्ली पाउडर – 1/2धनिया पाउडर – 1/4चम्मच जीरा पाउडर – 1/2चम्मच गरम मसाला – 1/2चम्मच कसूरी मेथी – 1/2चम्मच चाट मसाला – 1 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट – 1/4चम्मच अजवाइन – 2 चम्मच बेसन – 1 चम्मच नींबू का रस

मुख्य  सामग्री

स्टेप-1

एक कटोरा लें, उसमे आधा कप दही लें और उसमे आधा चम्मच हल्दी पाउडर, आदि डालकर मिक्स करे 

स्टेप-2 

अब ½ प्याज के पंखुड़ियां को डालें।

स्टेप-3   

अब लाल और हरा शिमला मिर्च डालें।

Image Credit - Unsplash 

स्टेप-4   

अब पनीर को डालें, और 1 चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें

स्टेप-5    

1. अब एक कटार (Skewer) लें, और उसमे प्याज, शिमला मिर्च और पनीर को डाल दें।

Image Credit- Unsplash

स्टेप-6    

अब एक तवा को  गरम करके उस पर  skewer में लगे सारे पनीर शिमला मिर्च और प्याज को तवा पर तेल डालकर तल लें ।

स्टेप-7    

अब पनीर टिक्का  तैयार है।  ऐसे ही रेसिपी टिप्स के लिए Swipe करिए 

और रेसिपी बनाए 

पनीर पुलाव  रेसिपी