पास्ता रेसीपी

आज के समय में लोग बहुत चटपटी चीजों को खाना ज्यादा पसंद करते हैं । इसीलिए मैं सोचा क्यों न आप सभी के लिए चटपटी हरी सब्जियों से बना पास्ता की रेसिपी सिखाईं जाएं ।

Prep Time: 5 Min

– 1 कप पास्ता – 1 सिमला मिर्च – 2 हरी मिर्च – 2 टमाटर – 1 गाजर – 3 टेबलस्पून तेल – 1 प्याज – ½ टेबलस्पून लहसुन – 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर – 2 टेबलस्पून टमैटो सॉस – ½ टेबलस्पून गरम मसाला – नमक स्वादानुसार

Cook Time: 20Min

बनाने के लिए सामग्री

स्टेप 1

सबसे पहले सब्जियों को धो  लेंगे। उसके बाद इन्हें बारीक काट लेंगे।

Hot dish

स्टेप 2 

एक पैन ले, इसमें 1 लीटर  पानी डाले पास्ता को उबलने के लिए।

स्टेप 3  

पास्ता उबलने के बाद, एक पैन लें। और  उसमे तेल डालकर गर्म करें। अब इसमें लहसुन, हरी मिर्च डालकर इसको 2 मिनट तक पका लें

स्टेप 4  

अब बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च,  प्याज और गाजर को डालकर 3 मिनट तक अच्छे से भुने।

स्टेप 5 

अब बारीक कटा हुआ टमाटर और  नमक को डाल दें। और इसको 5 मिनट तक पका लें।

स्टेप 6 

अब इसमें उबला हुआ पास्ता डालें।  अब अपने हिसाब से स्वद्नुसार नमक और  गरम मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करें।

स्टेप 7  

अब पास्ता को सर्व करने के एक बर्तन में पास्ता को निकाल लें।