पाव भाजी बनाने के लिए पहले एक पैन या प्रेशर कुकर ले। और इसे गरम करें।
स्टेप 2
अब उसमे 1Tbsp बटर डाले फिर 3 बारीक कटा टमाटर और 1 /4Tbsp मटर, शिमला मिर्च, 2 उबला हुआ आलू और 1Tsp नमक डालें
स्टेप 3
अब आधा कप पानी डालें और अच्छे से मिलाएं। और इसे ढक दे 10 मिनिट के लिए।
Image Credit- Unsplash
स्टेप 4
अब 1Tsp चिल्ली पाउडर, ¼ Tsp हल्दी पाउडर, 1Tsp पाव भाजी मसाला, 1Tsp कसूरी मेथी और 2Tbsp बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालें
स्टेप 5
अब इस मसाले को साइड साइड में स्टिक कर दें, 1 Tbsp बटर डालें। फिर चिल्ली पाउडर, पावभाजी मसाला, कसूरी मेथी, अदरक लहसुन पेस्ट, प्याज, हरा धनिया , नींबू का रस डालकर भुने।