रसगुल्ला रेसिपी कैसे बनाए ?

Prep Time: 15 Min

2 लीटर दूध ¼ कप निबू का रस ( ¼ पानी में मिला हुआ) 1 टिस्पून मैदा 4 कप पानी 1 ½ कप चीनी 2-3 हरी इलायची ( ऑप्शनल)

Cook Time: 40Min

बनाने के लिए सामग्री

स्टेप 1

दूध को हल्की आंच पर उबालें, इसके  बाद नींबू का रस डालें और धीरे धीरे चलाएं।

Hot dish

स्टेप 2 

जब दूध फट जाए, तब  इसमें से सारा पानी  अलग कर दें 

स्टेप 3  

अब इसमें मैदा को डालेंगे और फिर से इसे अच्छी तरह से मैश करेंगे।

स्टेप 4  

अब इस मैश किए हुए छेने को  छोटे छोटे गोले बनाएं।

स्टेप 5 

अब एक गहरे और चौड़े मुंह वालें पैन ले और उसमे ½ चीनी और 4 कप पानी डालें। और इसको मीडियम आंच पर गरम करें।

स्टेप 6 

जब चाशनी में उबाल आने लगे तो इसमें छोटे छोटे गोले इसमें डालें। और इसको ढके और मीडियम आंच पर इसको पकने दें।

स्टेप 7  

5 मिनट बाद ढक्कन को हटा दें। और इसको एक बार चलाएं। और फिर 7 मिनट के लिए ढक दें।

स्टेप 8 

गैस बंद कर दें। और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें, अब रसगुल्ला परोसने  के लिए तैयार है।