रवा (सूजी) इडली रेसिपी कैसे बनाए ?

Food

By Anant, Published on 01 Jan, 2024

रवा इडली  दक्षिण भारत में बहुत प्रसिद्ध है। दक्षिण भारत के लोग सूजी इडली खाना बहूत ही पसंद करते हैं।

Image- Unspash

Prep Time: 05 Min

1 कप सुजी (रावा) ½ tsp सरसों का तेल ½ tsp जीरा ½ tsp हीगं 1 tsp चना दाल 1 tsp उरद दाल 1-2 करी पत्ता 3 सुखी लाल मिर्च 6/7 काजू बादाम टुकड़े किये हुए ⅓ कप गाडा दही ½ कप कदुकस किया अदरक 2 हरी मिर्च बारीक करा 2 tsp तेल ½ tsp  घी

Cook Time:30Min

मुख्य  सामग्री

स्टेप-1

सबसे पहले पैन मे तेल गरम करके उसमे राई डाल दीजिए। 

स्टेप-2

फिर चना डाल, हींग, उरद डाल, करी पत्ता आदि अपने अनुसार डालकर अच्छे से भून लीजिए 

स्टेप-3 

फिर सूजी  डाल कर अच्छे से मिला लीजिए।  उसे हल्के भून लीजिए और 7-8 मिनट तक ठंडा होने दीजिए।

स्टेप-4  

अब एक कटोरी मे गाढ़ा दही और हरी मिर्च का पेस्ट बना लीजिए। 

Image Credit - Unsplash

स्टेप-5  

अब भुना हुआ रवा, पानी  डालकर अच्छे से मिला लीजिए और फिर उसमे अदरक हर धनिया डालकर मिल ले 

Image Credit - Unsplash

स्टेप-6   

स्टीमर  मे 2 ग्लास पानी डालकर धीमे  आंच पर गरम करे और इडली के साचे में तेल लगा लीजिए।

Image Credit - Unsplash

स्टेप-7   

अब तेल लगाए हुए साचे में रावा का पेस्ट डाले और उन्हें 10-15 मिनट तक  पकाए।

Image Credit - Unsplash

Congrats 1

अब आपका झटपट रवा इडली तैयार है