{"id":1716,"date":"2022-04-03T19:46:21","date_gmt":"2022-04-03T14:16:21","guid":{"rendered":"https:\/\/timesrecipe.com\/?p=1716"},"modified":"2023-05-04T23:05:33","modified_gmt":"2023-05-04T17:35:33","slug":"pani-puri-recipe-in-hindi","status":"publish","type":"post","link":"https:\/\/timesrecipe.com\/pani-puri-recipe-in-hindi\/","title":{"rendered":"\u092a\u093e\u0928\u0940 \u092a\u0942\u0930\u0940 \u0930\u0947\u0938\u093f\u092a\u0940 ( Pani Puri Recipe in Hindi)"},"content":{"rendered":"

पानी पूरी \/ गोलगप्पा रेसिपी :<\/strong> पानी-पुरी भारत में बहुत ही लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है, जिसको खाना हर किसी को अच्छा लगता है। क्योंकि पानी-पुरी का स्वाद खट्टा-मीठा और तीखा होता है जिसको खाने से लोगो का दिल खुश हो जाता है। जिसे भारत के कई राज्यों में अलग अलग नाम से भी जाना जाता है। जैसे मुंबई में इसे पानी पुरी के नाम से जाता है, बंगाल में पुचका के नाम से जाना है, झारखंड और बिहार में इसको गुपचुप के नाम से जाना जाता है। और मध्यप्रदेश में इसको फुल्की कहा जाता है।<\/p>\n\n\n\n

पानी पुरी \/ गोलगप्पा रेसिपी बनाने के लिए सामग्री :<\/strong> पुरी  मैदे और सूजी की बनी होती है जो की गोल कुरकुरी होती हैं  जिसमें आलू का मसाला भरा जाता है और चटपटी तीखी पानी डालकर खाया जाता है।<\/p>\n\n\n\n

तो चलिए देखते है की पानी-पुरी कैसे बनाये जाते है?<\/p>\n\n\n\n

कूक टाइम <\/h2>\n\n\n\n