{"id":4466,"date":"2022-11-05T11:00:50","date_gmt":"2022-11-05T05:30:50","guid":{"rendered":"https:\/\/timesrecipe.com\/?p=4466"},"modified":"2023-05-01T23:11:12","modified_gmt":"2023-05-01T17:41:12","slug":"jalebi-recipe-in-hindi","status":"publish","type":"post","link":"https:\/\/timesrecipe.com\/jalebi-recipe-in-hindi\/","title":{"rendered":"Jalebi Recipe in hindi | \u0918\u0930 \u092a\u0930 \u091c\u0932\u0947\u092c\u0940 \u092c\u0928\u093e\u0928\u0947 \u0915\u0940 \u0935\u093f\u0927\u093f"},"content":{"rendered":"

जलेबी भारतीय लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मिठाई<\/a> है। इसे लोग नाश्ते <\/a>में तो खाते ही हैं, साथ ही इसे दिवाली<\/a> और कई अन्य कार्यक्रमों में भी बनाया जाता है. जलेबी को दो तरह से बनाया जा सकता है. पहला पारंपरिक तरीका है, जिसमें जलेबी पकाने में 24 घंटे लगेंगे और दूसरी विधि इंस्टेंट यीस्ट विधि है।<\/p>\n\n\n\n

तो आइए जानते हैं घर पर स्वादिष्ट जलेबी बनाने की विधि।<\/p>\n\n\n\n

कूक टाइम <\/h2>\n\n\n\n