- Advertisement -

Jeera Rice Recipe in Hindi | रेस्टोरेंट स्टाइल | जीरा पुलाव कैसे बनाये ?

Janvi
4 Min Read
- Advertisement -

Read This Recipe In 

जीरा राइस या जीरा पुलाव  पंजाबी खाने की बहुत लोकप्रिय रेसिपी है. अगर हम आसान शब्दों बात करे तो  भुने हूए चनों की खुशबू वाली यह उबले हुए चावल है. और उस चावल के स्वाद को बढ़ाने के लिए प्याज और काजू का भी इस्तेमाल किया जाता है. यह व्यंजन बच्चों को बहुत ही पसंद आती है.  बच्चे इसे बहुत ही चाव से खाते हैं तो चलिए जानते है जीरा राइस की रेसिपी. 

  • तैयारी का समय : 20 मिनट 
  • पकने का समय : 20 मिनट 
  • कुल समय : 40 मिनट 
  • कितने लोगों के लिए : 2
  • कितना कठिन : आसान

 

- Advertisement -

जीरा राइस रेसिपी बनाने के लिए सामग्री :

  • ½ कप चावल
  • 1 tsp घी या तेल
  • 2Tbsp जीरा
  • 8-10 काजू (आधे हिस्से में कटे हुए)
  • ¼ कब गरम पानी
  • नमक स्वाद अनुसार

इसे भी पढे : –  

वेजिटेबल मोमोज रेसिपी कैसे बनाए ?

- Advertisement -

पनीर मोमोज रेसिपी कैसे बनाए घर पर ?

छोले रेसिपी रेस्टोरेंट जैसी बनाए घर पर

- Advertisement -

जीरा राइस रेसिपी बनाने की विधि :

  1. चावल को 15- 20 मिनट के लिए पानी में भिगो कर रखिए और बाद में अधिक पानी निकाल लीजिए.
  2. कुकर में तेल मध्यम आंच पर गर्म कीजिए और काजू डालकर कलछी से चलाते हुए तबतक भूनें जबतक वह हल्के भूरे रंग के नहीं हो जाते फिर  उन्हें एक थाली में निकाल लीजिए.
  3. तेल में जीरा डालकर भूमि प्याज डालकर हरे भूरे रंग का होने तक भुन लीजिए.
  4. भीगे हुए चावल डालकर कलछी से चलाते हुए दो-तीन मिनट के लिए पकाएं
  5. 1 ½ कप  गरम पानी और नमक स्वाद अनुसार डालकर मध्यम आंच पर 2 मिनट के लिए पकाए. 2 मिनट के बाद कुकर को ढककर धीमी आग पर 8-10 मिनट के लिए पकाए. बीच में ढक्कन मत खोलिए क्योंकि इससे चावल कच्चे रह जाएंगे.
  6. फिर गैस बंद कर के कुकर को 8-10 मिनट के लिए रहने दीजिए फिर 10 मिनट के बाद ढक्कन खोल कर पके हुए जीरा,राइस को एक कटोरे में निकाल लीजिए.
  7. अब तले हुए काजू से सजाइए और दाल फ्राई या दाल तड़के के साथ गरम-गरम परोसिये . 

सुझाव 

ऊपर दिए गए तरीकों से आप जीरा राइस को प्रेशर कुकर में भी बना सकते हैं. प्रेशर कुकर 3 लीटर का (अल्मुनियम स्टील) तीन सीटी बजने तक पकाये.  पहले सिटी तेज आज और बाकी 2nd मध्यम आंच पर लगने दीजिए.

चावल पकते वक्त थोड़ा सा नींबू का रस  डालने से चावल चिपक के नहीं बल्कि और अलग-अलग दाने हो जाएंगे. चावल को पकने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी की मात्रा चावल के प्रकार पर निर्भर करता है. पानी की मात्रा के बारे में जानकारी आपको चावल के अनुसार ही पता चलेगा. आमतौर पर एक कप चावल के लिए 2 से ढाई कप के बीच में होती है.

- Advertisement -

आपको यह रेसिपी बहुत ही पसंद आएगी और आप इसे बहुत ही आसान तरीके से बनाने में सफल होंगे और यह आपके घर के अंदर सभी को पसंद आएगी. आप इस रेसिपी को एक बार जरूर बनाएं. धन्यवाद !

Key Ingredients

चावल, घी, जीरा, काजू, गर्म पानी, नमक 

- Advertisement -

 

Share This Article
- Advertisement -
Leave a review

Leave a review

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

क्या आप बिना रोए इस सुपर स्पाइसी डिश को खा सकते हैं? क्या आप आंख बंद करके ये ख़ानो के ये फ्लेवर्स पहचान पाओगे? 3 Ingredient वाले आसान डेसर्ट जो सबको चौंका देंगे
क्या आप बिना रोए इस सुपर स्पाइसी डिश को खा सकते हैं? क्या आप आंख बंद करके ये ख़ानो के ये फ्लेवर्स पहचान पाओगे? 3 Ingredient वाले आसान डेसर्ट जो सबको चौंका देंगे खाना बर्बाद ना करने के स्मार्ट तरीके (Smart Ways to Avoid Food Waste) किचन के ऐसे हैक्स जो आपकी ज़िंदगी आसान कर देंगे!