- Advertisement -

पालक रायता रेसिपी ( Palak Raita Recipe)

Anant Maury
4 Min Read
- Advertisement -

Read This Recipe In 

पालक का रायता रेसिपी | पालक रायता रेसिपी बनाने की विधि  | हेल्दी पालक रायता | Palak raita Recipe in hindi : रायता रेसपी स्वादिष्ट होती है जिसे बहुत जल्दी और आसानी से बनाया जा सकता है जो लोगों बहुत ही पसंद और इसके साथ खाने का मजा ही अलग होता है। यह पाचन मे बहुत मदद करती है।

तो चलिए देखते है पालक रायता रेसिपी | पालक रायता बनाने की विधि  | हेल्दी पालक रायता | Palak Raita Recipe hindi कैसे बनाते है?

- Advertisement -
पालक का रायता रेसिपी | पालक रायता बनाने की विधि | हेल्दी पालक रायता | Palak Raita Recipe In Hindi
पालक रायता रेसिपी | पालक रायता बनाने की विधि | हेल्दी पालक रायता | Palak Raita Recipe Hindi

कूक टाइम

  • तैयारी का समय : 10 मिनट
  • पकाने का समय : 10 मिनट
  • कुल समय : 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए : 2
  • लेवल : आसान

पालक का रायता रेसिपी (Palak raita Recipe In hindi) बनाने के लिए सामग्री :

  • 2 कप दही
  • 100 ग्राम पालक
  • 1/2 छोटी चम्मच जीरा पाउडर भुना हुआ
  • एक चुटकी काली मिर्च और हींग
  • 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • पानी आवश्यकता अनुसार
  • 1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई

पालक रायता रेसिपी बनाने की विधि :

  1. सबसे पहले पालक को अच्छे से धो कर इसे उबाल लें। उबलने के के इसे मिक्सी जार में डालकर इसे पीस या पेस्ट बना लें।
  2. अब एक छननी के मदद से 2 कप दही को छान ले ताकि दही स्मूथ हो जाए।
  3. अब इसमें पालक पेस्ट, जीरा पाउडर, 1 हरी मिर्च, एक चुटकी काली मिर्च और हींग और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  4. आपका पालक रायता रेसिपी (Palak raita Recipe) बनकर तैयार हो गया है, अब आप खाने के साथ इसका आनंद उठाएं ।

Key Ingredients

दही, खीरा, पालक, प्याज, जीरा पाउडर, नमक, काली मिर्च।

पालक का रायता रेसिपी | पालक रायता बनाने की विधि | हेल्दी पालक रायता | Palak Raita Recipe In Hindi

पालक रायता रेसिपी ( Palak Raita Recipe)

पालक का रायता रेसिपी | पालक रायता बनाने की विधि | हेल्दी पालक रायता | palak raita in hindi : रायता रेसपी स्वादिष्ट होती है जिसे बहुत जल्दी और आसानी से बनाया जा सकता है जो लोगों बहुत ही पसंद और इसके साथ खाने का मजा ही अलग होता है। यह पाचन मे बहुत मदद करती है।
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Course Raita
Cuisine दुनिया
Servings 2

Ingredients
  

पालक रायता रेसिपी (spinach raita Recipe) बनाने के लिए सामग्री :

  • 2 कप दही
  • 100 ग्राम पालक
  • 1/2 छोटी चम्मच जीरा पाउडर भुना हुआ
  • एक चुटकी काली मिर्च और हींग
  • 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • पानी आवश्यकता अनुसार
  • 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई

Instructions
 

खीरा पालक रायता रेसिपी (spinach raita Recipe) बनाने की विधि

  • सबसे पहले पालक को अच्छे से धो कर इसे उबाल लें। उबलने के के इसे मिक्सी जार में डालकर इसे पीस या पेस्ट बना लें।
  • अब एक छननी के मदद से 2 कप दही को छान ले ताकि दही स्मूथ हो जाए।
  • अब इसमें पालक पेस्ट, जीरा पाउडर, 1 हरी मिर्च, एक चुटकी काली मिर्च और हींग और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • आपका पालक रायता रेसिपी (Palak raita Recipe) बनकर तैयार हो गया है, अब आप खाने के साथ इसका आनंद उठाएं ।
Keyword palak raita, raita
Share This Article
- Advertisement -
Leave a review

Leave a review

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Recipe Rating




क्या आप बिना रोए इस सुपर स्पाइसी डिश को खा सकते हैं? क्या आप आंख बंद करके ये ख़ानो के ये फ्लेवर्स पहचान पाओगे? 3 Ingredient वाले आसान डेसर्ट जो सबको चौंका देंगे खाना बर्बाद ना करने के स्मार्ट तरीके (Smart Ways to Avoid Food Waste) किचन के ऐसे हैक्स जो आपकी ज़िंदगी आसान कर देंगे!