- Advertisement -

5 वेट लॉस जूस

Anant Maury
3 Min Read
- Advertisement -

Read This Recipe In 

Weight Loss Juice in Hindi : आज के टाइम मे वजन कम करना एक मुशीबत बन गई। हार कोई इस मोटापे से परेशान है और कोई चाहता है की इस मोटापे से छुटकारा मिले यानि की हार कोई फिट होना चाहता है।

तो आपके लिए कुछ ऐसे वेट लॉस जूस (Weight Loss Juice) हम आपको बता रहे हैं जो आपके वजन को कम करने में आपकी मदद करेगा।

- Advertisement -
Weight Loss Juice in Hindi
Weight Loss Juice in Hindi

5 Best Weight Loss Juice in Hindi

गाजर का जूस

वैसे बात करें तो गाजर को आप रोजाना अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं लेकिन अगर आप गाजर के जूस को सुबह के समय पीएं तो आपका वजन कम होगा। गाजर में कई पोषक तत्व जैसे फाइबर की मात्रा काफी होती है जो आपकी भूख को कम करती है।

आंवले का जूस

वैसे अपने आंवला जरूर खाया होगा, लेकिन क्या आप जानते है की इसका उपयोग वजन घटाने मे भी किया जाता है। अगर आप वजन कम करना चाहते है तो आपका आवले का जूस पिए।

- Advertisement -

नींबू का जूस

वैसे नींबू जूस के बारे में हार कोई जानता हैं. और हा गर्मियों के मौसम मे नींबू पानी जरूर पिया होगा अपने। लेकिन इसका उपयोग आप वजन कम करना चाहते है, तो गुनगुने पानी के साथ नींबू का जूस रोजाना सुबह आपको पीना चाहिए.

इसे आप अपनी रोजाना की डाइट में भी नींबू जूस का उपयोग कर सकते हैं. आप इसे सलाद के साथ के रूप मे भी उपयोग कर सकते हैं.

- Advertisement -

सेब का सिरका

अगर आप जल्दी वजन कम करना चाहते हैं तो आपको सेब के सिरके का सेवन करना चाहिए। अगर आप रात को सोने से पहले इसका सेवन करते हैं तो इससे वजन तेजी से कम होता है। वजन घटाने के लिए रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में 2 चम्मच तक सेब के सिरके का सेवन कर सकते है।

एलोवेरा और खीरा जूस

अगर बात आती है वजन कम करने की तो सबसे बेहतर जूस एलोवेरा को जाना जाता है। आप एलोवेरा और खीरा दोनों को एक साथ जूस बनाकर पी सकते हैं. जिससे आपका वजन जल्दी कम हो जाएगा ।

- Advertisement -

इन 5 में से किसी जूस का सेवन आप अपनी डाइट में कर सकते हैं। ये सारे Weight Loss Juice तेजी से आपका वजन कम करने में मदद करेंगे।

Share This Article
- Advertisement -
Leave a review

Leave a review

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

क्या आप बिना रोए इस सुपर स्पाइसी डिश को खा सकते हैं? क्या आप आंख बंद करके ये ख़ानो के ये फ्लेवर्स पहचान पाओगे? 3 Ingredient वाले आसान डेसर्ट जो सबको चौंका देंगे खाना बर्बाद ना करने के स्मार्ट तरीके (Smart Ways to Avoid Food Waste) किचन के ऐसे हैक्स जो आपकी ज़िंदगी आसान कर देंगे!